29 नवंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन, महिला–पुरुष दोनों कर सकेंगे आवेदन!
प्राथमिक शिक्षा विभाग में ग्रेड–III व ग्रेड–III (कला) के पदों पर नियुक्ति, कोई आवेदन शुल्क नहीं!
उत्तराखंड : शिक्षा विभाग, पौड़ी गढ़वाल ने जिले में कुल 230 सहायक अध्यापक पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत ग्रेड–III व ग्रेड–III (कला) के लिए की जा रही है। विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्नातक पास अभ्यर्थी जिनके पास निर्धारित शैक्षिक योग्यताएं जैसे बी.एड., डी.एल.एड., बी.टी.सी. अथवा समकक्ष प्रशिक्षण और यूटीईटी/सीटीईटी (पेपर-1) उत्तीर्ण हो, वे आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पूरी तरह ऑफलाइन है और आवेदन पत्र बिना किसी शुल्क के जमा किया जा सकेगा। महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 तय की गई है और अभ्यर्थियों को अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को आवेदन भेजना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रमाणपत्र स्वयं-सत्यापित होने चाहिए और अपूर्ण अथवा समय के बाद पहुंचे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आरक्षित वर्गों—जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग—के लिए नियमानुसार आरक्षण भी लागू होगा। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि चयन प्रक्रिया पूर्ण रूप से मेरिट और नियमावली के अनुसार की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ