बिहार के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री ने 10वीं बार संभाली कमान!

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्रियों ने ली शपथ! 
नए मंत्रिमंडल में कई पुराने और नए चेहरों को मिली जगह, समारोह में उमड़ी भारी भीड़! 
पटना : बिहार में आज ऐतिहासिक राजनीतिक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री ने 10वीं बार पद और गोपनीयता की शपथ लेकर राज्य की कमान फिर संभाल ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में देश के शीर्ष स्तर के नेताओं की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। समारोह में मुख्य मंच पर वरिष्ठ नेताओं, विशिष्ट अतिथियों और सुरक्षा बलों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को औपचारिकता और गरिमा से भर दिया। मुख्यमंत्री के साथ ही उनके 25 सदस्यों वाले नए मंत्रिमंडल ने भी शपथ ग्रहण किया, जिसमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकपाल यादव, संतोष सुमन, सुनील कुमार, मो. जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निबास, लवकेंद्र कुमार रोशन, शैलेंद्र सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार और संजय कुमार सिंह शामिल रहे। मंच पर मौजूद अतिथियों की तालियों और जयजयकार के बीच नए मंत्रिमंडल ने राज्य के विकास और सुशासन के लिए प्रतिबद्धता दोहराई, जबकि समारोह में जुटी जनता ने उत्साह के साथ नए अध्याय का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ