गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात, निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी!
उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां निकाह के बाद एक युवती की जिंदगी नर्क बन गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति मोहम्मद जहांगीर उर्फ अब्दुल्ला ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना की, बल्कि नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्तों से भी गंदा काम करवाया।
पीड़िता के अनुसार, 14 अक्टूबर 2022 को काकोरी निवासी जहांगीर से उसका निकाह हुआ था। ससुराल पहुंचने पर उसे पता चला कि पति बेरोजगार है और परिवार दहेज से नाखुश है। इसके बाद ताने, मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया। युवती का कहना है कि पति रात में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर देता था और फिर अपने दोस्तों को कमरे में बुलाकर उसके साथ गलत हरकत कराता था।
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि पति के भांजे वाहिद और इमरान भी उस पर गलत नजर रखते थे। पीड़िता के मुताबिक, जब वह गर्भवती हुई तो पति ने बच्चा अपना न मानते हुए जबरन गर्भपात करवाया। मायके आने के बाद भी पति धमकियां देता रहा और निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़िता की शिकायत पर वजीरगंज पुलिस ने मोहम्मद जहांगीर उर्फ अब्दुल्ला और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है और पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ