आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान चार अपराधी दबोचे गए, जिनमें तीन को लगी गोली!
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगद बरामद, कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे!
आजमगढ़। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात कोतवाली और रानी की सराय थाना क्षेत्रों में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ों में अन्तर्राज्यीय लूट, चोरी, छिनैती और ठगी गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार हुए, जिनमें से तीन गोली लगने से घायल हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास कुमार शाह, इन्दल, विक्की कुमार और रितेश सोनकर शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगद बरामद किया है। सभी बदमाशों के खिलाफ गाजीपुर, कुशीनगर, महराजगंज, रायबरेली, आगरा और आजमगढ़ सहित कई जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की त्वरित और साहसिक कार्रवाई से अन्तर्राज्यीय गिरोह का बड़ा पर्दाफाश हुआ है, जिससे अपराधियों में दहशत और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
0 टिप्पणियाँ