मिशन शक्ति 5.0 के तहत त्वरित कार्रवाई, किशोरी सकुशल बरामद!
मेहनाजपुर–तरवां बॉर्डर से पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त सूरज राजभर!
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना तरवां पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बड़ी सफलता हासिल की, जहाँ शादी का झांसा देकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए अभियुक्त सूरज राजभर को मुकदमा दर्ज होने के मात्र 5 घंटे के भीतर मेहनाजपुर–तरवां बॉर्डर स्थित नूरपुर–भंवरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया। महिला द्वारा दी गई तहरीर पर थाना तरवां में मु0अ0सं0 317/25 धारा 137(2)/87/61(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही थी। लगातार दबिश के बाद पुलिस टीम — थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार, उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा, का0 प्रवीण यादव व म0का0 ममता पाण्डेय — ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य वांछित को पकड़ लिया, जबकि सहयोगी किशन राजभर की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ