गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशीष कुमार ने अपनी मेहनत और संघर्ष से हासिल की बड़ी सफलता!
गांव वालों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया सम्मान, खुशी से झूम उठे परिजन व ग्रामीण!
आजमगढ़ : नारायनपुर पोस्ट गौरी नरायनपुर के आशीष कुमार पुत्र चंद्रभान राम ने नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में प्रवेश पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गरीब परिवार से आने वाले आशीष ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। सफलता की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर आशीष का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर लालजीत यादव क्रांतिकारी, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार और नरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने आशीष को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ