निजामाबाद में डेंगू का कहर! तीन महीने से बेहाल जनता, नगर पंचायत की लापरवाही उजागर!

तीन महीने से डेंगू की चपेट में पूरा कस्बा, सफाई व्यवस्था चरमराई!
नगर पंचायत अध्यक्ष की उदासीनता से जनता परेशान, मोहल्लों में कूड़े का अंबार!
संवाददाता – अबुल कैश, निजामाबाद (आज़मगढ़) 
आजमगढ़ : निजामाबाद नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो मोहल्ला तिग्गीपुर कसाई मोहल्ला सहित पूरे कस्बे में डेंगू का प्रकोप लगातार तीन महीने से जारी है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, नालियों की हालत बेहद खराब है और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव महीनों से नहीं हुआ। कस्बे के गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार कर्ज लेकर इलाज कराने को मजबूर हैं। लगभग हर घर में कोई न कोई डेंगू से पीड़ित है। साफ-सफाई के अभाव में बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही। नगर पंचायत अध्यक्ष की लापरवाही के कारण जनता बेहद परेशान है। वार्ड संख्या दो में कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है। समाजसेवी अरुण कुमार ने कई बार नगर पंचायत को सफाई की स्थिति से अवगत कराया, मगर उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि वे स्वयं कस्बे का निरीक्षण करें, ताकि निजामाबाद की भयावह स्थिति का वास्तविक चित्र सामने आ सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ