“हम उजड़ गए और आप लड्डू बाँट रहे हैं?”—मेरठ में भाजपा नेता पर महिलाओं का गुस्सा फूटा!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले—यह है ‘बुलडोजर रिटर्न गिफ्ट’ बीजेपी के वोटरों के लिए!
ब्यूरो प्रमुख - योगेश कुमार
मेरठ। शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट कॉम्प्लेक्स ध्वस्तीकरण के बाद सैकड़ों महिलाएँ सड़कों पर उतर आईं। दुकानों और रोज़गार के उजड़ने से आक्रोशित महिलाओं ने भाजपा नेता विनीत शारदा को घेर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। धरने पर बैठी महिलाओं ने सवाल किया—“जहाँ हमारा घर-रोज़गार उजड़ गया, वहाँ आप लड्डू बाँट रहे हैं? क्या यही है आपकी नैतिकता और सहानुभूति?”
महिलाओं का कहना था कि बड़े कारोबारियों और शोरूम मालिकों की दुकानें बचा ली गईं, जबकि छोटे व्यापारियों की रोज़ी-रोटी छीन ली गई। इस दौरान भाजपा सांसद अरुण गोविल और अन्य नेताओं द्वारा लड्डू बाँटकर जश्न मनाने की खबर से लोगों का गुस्सा और भड़क गया।
नेता विनीत शारदा महिलाओं के विरोध के बीच हाथ जोड़कर चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। मौके पर माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर तंज कसते हुए कहा—“यह बीजेपी को वोट देने का बुलडोजर रिटर्न गिफ्ट है।”
0 टिप्पणियाँ