आजमगढ़ : जहांगीरपुर में प्रयास सामाजिक संगठन ने 71वें कन्यादान में दिया सहयोग!

जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में मदद के लिए प्रयास सामाजिक संगठन का 71वां कन्यादान कार्यक्रम आयोजित।

जहांगीरपुर अल्लीपुर निवासी लालधर की पुत्री की शादी में संगठन ने खाद्य सामग्री, वस्त्र और आर्थिक सहयोग देकर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी।
आजमगढ़। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा जरूरतमंद परिवारों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में संगठन ने अपने 71वें कन्यादान कार्यक्रम के तहत जहांगीरपुर अल्लीपुर निवासी लालधर की पुत्री की शादी में सहयोग किया।
संगठन के सदस्यों ने 2 नवम्बर को होने वाली शादी के मद्देनज़र आज निबी प्रसार कार्यालय पर लड़की के भाई को एक बोरा आलू, प्याज, एक बोरी आटा, पत्तल-गिलास, चीनी, साड़ी, कंबल सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं और कुछ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी शिवप्रसाद पाठक, सुनील यादव, डॉ. वीरेंद्र पाठक, राजीव कुमार शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संगठन ने बताया कि कन्यादान अभियान का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में मदद कर उन्हें सम्मानजनक जीवन की शुरुआत का अवसर देना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ