घनघोर बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब, आकाश आनंद बोले – “जीरादेई से उठी लहर अब पटना तक जाएगी”

घनघोर बारिश में भी उमड़ी भीड़ ने दिखाया बसपा के प्रति अटूट जनसमर्थन, आकाश आनंद बोले – “बदलाव की लहर अब रुकने वाली नहीं।”
जीरादेई विधानसभा से उठी बसपा की गूंज ने बिहार की राजनीति में नया जोश भर दिया, जनता बोली – “अब विकास और समानता की बारी।”
सिवान/बिहार। जीरादेई विधानसभा में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा आयोजित विशाल जनसभा ने इतिहास रच दिया। घनघोर बारिश भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जोश को कम नहीं कर सकी। सभा स्थल पर उमड़ी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जनता अब बदलाव के मूड में है। जनसभा को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय आकाश आनंद ने संबोधित किया।
अपने प्रभावशाली संबोधन में आकाश आनंद ने कहा कि “बसपा समाज के हर वर्ग—दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सवर्ण गरीब—के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है।” उन्होंने कहा कि बसपा ही एकमात्र पार्टी है जो बिना भेदभाव के सभी वर्गों के विकास की बात करती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर बसपा के विकास, सम्मान और समानता के मिशन में शामिल हों। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब नए विकल्प की तलाश में है और जीरादेई की यह लहर बसपा के विजय रथ को सीधे पटना तक ले जाएगी। सभा में बसपा नेताओं, पदाधिकारियों और हजारों समर्थकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ