बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का नाम बदलने पर भड़के बसपा सांसद रामजी गौतम!

रामजी गौतम बोले—“नाम बदलकर ‘CM श्री’ रखना बाबा साहब के सम्मान का अपमान”
कहा—“बीजेपी की सोच डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान के प्रति नफरत दिखाती है”
नई दिल्ली। बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का नाम बदलकर “CM श्री” रखने के फैसले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि “बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का नाम बदलना बीजेपी की सोच को दर्शाता है, जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके बनाए संविधान के प्रति नफरत जाहिर करती है।”
रामजी गौतम ने आगे कहा कि “हम सभी को बाबा साहब के सम्मान में उठ खड़ा होना होगा, क्योंकि इस निर्णय के खिलाफ खामोशी अपनाना उनके योगदान का अपमान है।”
बसपा सांसद की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इस पर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ