स्वच्छ भारत मिशन के तहत रोड, हाट बाजार और मोहल्लों में की गई सफाई, दवा का छिड़काव कर मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण का प्रयास!
जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर चला अभियान, ग्रामीणों व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा!
आजमगढ़। जनपद के विकासखंड पल्हनी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलारपुर में पंचायत भवन के उद्घाटन से पूर्व व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश और खंड विकास अधिकारी के निर्देशन में सफाई कर्मचारियों ने सड़क के दोनों पटरी पर घास की कटाई, झाड़ू लगाकर सफाई तथा दवा का छिड़काव किया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य मौजूदा समय में फैल रहे तरह-तरह के रोगों से बचाव और स्वच्छ वातावरण बनाना है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी बृजेश यादव, सत्य प्रकाश यादव, रीता चौहान, दीपा, निर्मला, अन्नपूर्णा, अनीता, अनिल कुमार, नंदू, जितेंद्र, हीरा, कौशल देवी श्रीवास्तव, बबीता, लीलावती, रामसमऊज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मिलकर संदेश दिया—“मेरा ग्राम, मेरा जनपद स्वच्छ और सुंदर बने।”
0 टिप्पणियाँ