1.50 लाख रुपये की ठगी और साइबर अपराध के मामले में कंधरापुर थाने में FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की।
आजमगढ़ : जनपद की सोशल मीडिया पर्सनालिटी तन्नू विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मुंबई स्थित एक डिजिटल फर्म ने उनके ऑनलाइन अकाउंट्स पर गैरकानूनी पहुँच बनाई और उनकी पहचान का दुरुपयोग किया। शिकायत में कहा गया है कि अकाउंट से अनुयायियों को आपत्तिजनक संदेश भेजे गए तथा प्रासंगिक प्लेटफॉर्म्स पर उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने 10 नवम्बर 2025 को कंधरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है; रिपोर्ट में आरोप है कि करीब ₹1.50 लाख की आर्थिक ठगी और जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले की जाँच जारी है और पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ