बड़ी खबर : शिब्ली कॉलेज के मूट कोर्ट प्रतिभागियों का सम्मान, डीएलएसए सचिव ने दिए प्रशस्ति पत्र!

 लॉ छात्रों को डीएलएसए सचिव अंकित वर्मा ने मूट कोर्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कॉलेज के लॉ विभाग में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय के सचिव अंकित वर्मा ने मूट कोर्ट में शामिल हुए छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कॉलेज के लॉ विभाग द्वारा आयोजित इस मूट कोर्ट में छात्रों ने अदालत की वास्तविक कार्यवाही, जज, अभियोजन और बचाव पक्ष की भूमिका को बारीकी से समझा था।
सम्मान पाने वालों में अर्पिता ओझा, स्वाती सिंह, आनंद यादव, चन्द्रसेन सिंह, दीप नारायण, मनीषा सरोज, फलक, हर्षिता, मानसी, वाजिद, सउद, अनुष्का, अश्वनी, मोहम्मद ओसामा, सायमा, फातिमा, रागिनी, खुशी, यसी और अंजलि शामिल रहे।
चार सितंबर को हुए इस मूट कोर्ट में छात्रों ने देश के चर्चित के.एम. नानावटी बनाम स्टेट केस के जरिए न्यायिक प्रक्रिया को समझा था। यह मूट कोर्ट प्रोफेसर काजी नदीम के निर्देशन और प्रोफेसर खालिद शमीम, डॉ. कलीम अहमद, डॉ. आरिफ जमाल, मोहम्मद आकिब खान और राजनरायण भारद्वाज के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान लॉ थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अर्पिता ओझा ने बचाव पक्ष की ओर से अपनी दलीलें रखीं, जिसे विशेष सराहना मिली। प्रशस्ति पत्र मिलने से छात्रों में उत्साह और प्रेरणा का माहौल देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ