क्षेत्रवासियों ने चेताया—अबकी बार सड़क नहीं तो वोट नहीं!
आजमगढ़ : जनपद से निजामाबाद वाया भदुली मार्ग की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क—यह तय कर पाना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर वाहन चलाना किसी जोखिम से कम नहीं है, क्योंकि 20–25 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति पर गाड़ी चलाना नामुमकिन हो गया है। आए दिन बाइक और साइकिल सवार गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं, जिससे आमजन में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार जहां प्रदेश में चौमुखी विकास का ढोल पीट रही है, वहीं समाजवादी पार्टी के पास आजमगढ़ जनपद में दस विधायक और दो सांसद होने के बावजूद इस सड़क की सुध नहीं ली गई। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सपा विधायक ने भी इस मुद्दे पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में सपा और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों को वोट नहीं देंगे। “अबकी बार सड़क नहीं तो वोट नहीं” का नारा अब जन आंदोलन का रूप लेने लगा है। जनता ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (IAS), DM आजमगढ़ से मांग की है कि वे स्वयं इस मार्ग का निरीक्षण करें और तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य शुरू कराएं, अन्यथा आंदोलन की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और PWD विभाग की होगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह मार्ग और भी खतरनाक हो जाता है, गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और विभागीय लापरवाही ने जनता को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है, अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और जनता को राहत मिलती है या यह सड़क चुनावी मुद्दा बनकर सत्ता परिवर्तन का कारण बनती है।
0 टिप्पणियाँ