कला, लेखन और कविता के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
विद्यालय में संगोष्ठी के जरिए बच्चों को मिला प्रेरणादायक जीवन परिचय!
संवाददाता: धीरज वर्मा, चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : बिहार आवासीय बालिका विद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और योगदान से परिचित कराना है। 1 नवंबर को कला प्रतियोगिता में छात्राओं ने रंगों के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। 2 नवंबर को कहानी लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरित रचनाएं प्रस्तुत कीं। 3 नवंबर को आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय की वार्डन प्रिया प्रसाद ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराया। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका नीलम पांडे, अंग्रेजी शिक्षिका अनीता पांडे, हिंदी शिक्षिका मंजू शर्मा और कला शिक्षिका मीरा वर्मा ने कविता के माध्यम से बिरसा मुंडा के विचारों और संघर्ष को बच्चों तक पहुँचाया। कार्यक्रमों की यह श्रृंखला बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें सामाजिक चेतना से भी जोड़ रही है।
0 टिप्पणियाँ