600 पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने साझा किए अनुभव, मिला सम्मान!
राज्य व केंद्र की योजनाओं की दी गई जानकारी, स्वास्थ्य व रोजगार पर विशेष सत्र!
संवाददाता: धीरज वर्मा, चौक आजमगढ़
आजमगढ़: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, आजमगढ़ में आज पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 600 पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर अतुल कुमार, सेना मेडल (अ०प्रा), निदेशक, निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उत्तर प्रदेश द्वारा की गई।
समारोह में राहुल विश्वकर्मा (अपर जिलाधिकारी, प्रशासन), डॉ. अलेन्द्र कुमार (एसीएमओ), कर्नल अमिताभ मुखर्जी (कमांडिंग ऑफिसर, 30 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी), अश्वनी कुमार श्रीवास्तव (शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक), डॉ. सीसी जायसवाल (वेदांता हॉस्पिटल) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन (अ०प्रा०), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा किया गया। समारोह में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मद्यपान के दुष्प्रभावों पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा रोजगार के अवसरों, ईसीएचएस की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु एक सार्थक पहल भी सिद्ध हुआ।
0 टिप्पणियाँ