बड़ी खबर : बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली में की महत्वपूर्ण बैठक, कई राज्यों में संगठन विस्तार की तैयारी तेज!

मायावती बोलीं – दिल्ली सहित चार राज्यों में संगठन होगा और मजबूत
कार्यकर्ताओं से की अपील – तन, मन, धन से जोड़ें आंदोलन को! 
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली में आयोजित एक अहम बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्यों के संगठन की समीक्षा की। बैठक में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, सर्वसमाज को जोड़ने और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई।
मायावती ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे तन, मन, धन से बीएसपी के आंदोलन को मजबूत करें। उन्होंने दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते देश के लिए “बेहतर जीवन स्तर और व्यवस्था” की मिसाल बनने की बात कही।
बैठक के दौरान दिल्ली प्रदेश संगठन की समीक्षा करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर भारत के खासकर यूपी, बिहार आदि राज्यों से रोज़गार की तलाश में आने वाले मजदूरों की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुजन समाज के लोग “बेहतर जीवन” की चाह में संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है।
बीएसपी सुप्रीमो ने राजस्थान में आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायज़ा लिया और कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती गरीबी, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की उपेक्षा के खिलाफ बीएसपी संघर्ष जारी रखेगी और भाजपा सरकार की जातिवादी नीतियों का विरोध करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ