अधिकारियों की मौजूदगी में 43 प्रार्थना पत्रों की सुनवाई!
संवाददाता – अबुल कैश, निज़ामाबाद
निज़ामाबाद,आज़मगढ़। संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 43 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष मामलों के शीघ्र समाधान हेतु पुलिस व राजस्व टीमों के गठन और मौके पर मुआयना करने के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समय पर निदान करने से तहसील दिवस या थाना दिवस पर भीड़ नहीं होगी और फरियादी मुख्यमंत्री दरबार तक नहीं पहुंचेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह राना, नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी, विभिन्न थानों के प्रभारी, सिंचाई व शिक्षा विभाग के अधिकारी, राजस्व निरीक्षक तथा सभी लेखपाल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ