पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर आजमगढ़ से उठी तेज आवाज, 4000 सफाई कर्मी दिल्ली के लिए तैयार!

अटेवा जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में आजमगढ़ से हजारों कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 25 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे।

तमसा तट पचपेड़वा घाट पर वृक्षारोपण कर जताया विरोध, बोले – ‘जब तक ओपीएस बहाल नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा’।
संवाददाता-राकेश गौतम 
आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष "पेंशन पुरुष" विजय कुमार बंधु के आवाहन पर 25 नवंबर को देशभर से कर्मचारी दिल्ली में एकत्रित होंगे। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले के अटेवा जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में कर्मचारी दिल्ली कूच करने को तैयार हैं। वहीं ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि संगठन के 4000 सफाई कर्मी इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
इससे पहले आज तमसा तट पचपेड़वा घाट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ने कहा कि हमारी मांग पूरी होने तक हम हर रविवार वृक्षारोपण करते रहेंगे, ताकि सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे। उन्होंने कहा कि “बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो हमारा संघर्ष इसी तरह चलता रहेगा।”
अटेवा से जुड़े शिक्षक बद्री प्रसाद गुप्ता ने इसे कर्मचारियों का हक बताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली जरूरी है। नवल किशोर ने कहा कि “देशभर के कर्मचारी दिल्ली जाकर सरकार को अपनी मांगों के प्रति सचेत करेंगे।” दिनेश यादव ने शहीद सैनिकों की पेंशन का मुद्दा उठाया, जबकि मनोज कुमार मौर्य ने कहा कि “जब तक सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं करती, हम वृक्षारोपण जैसे शांतिपूर्ण तरीकों से अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे।”
आज के कार्यक्रम में गुलाब चौरसिया, राधेश्याम मौर्य, कमलेश कुमार, शिव कुमार, रमेश कुमार, अखिलेश यादव, विपिन सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ