सिधारी पुलिस ने चैन छीनने वाले अभियुक्त को दबोचा, बिहार का है मूल निवासी!

महिला से चैन छीनने का मामला, दूसरे साथी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी!
 रेलवे क्रॉसिंग के पास से आधी रात को पकड़ा गया अभियुक्त!
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिधारी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महिला के गले से चैन छीनने के मामले में वांछित अभियुक्त पिंकेश कुमार को रेलवे क्रॉसिंग मुसेपुर के पास से गिरफ्तार किया है।
03 नवंबर 2025 को पल्हनी निवासी पीड़िता पुष्पा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर से निकलते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी चैन छीन ली और फरार हो गए। मुकदमा अपराध संख्या 482/25, धारा 304(2) BNS के तहत पंजीकृत हुआ और जांच उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा को सौंपी गई। विवेचना में अभियुक्त पिंकेश कुमार का नाम सामने आया जो बिहार के खगड़िया जिले का निवासी है। पुलिस टीम द्वारा 16 नवंबर की रात 00:15 बजे मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसने साथी राजकुमार उर्फ डिम्पल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ