वारंटियों के खिलाफ चला अभियान, सभी पर चल रहे थे मुकदमे!
वरिष्ठ अफसरों के निर्देशन में थाना पुलिस को मिली सफलता!
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जहानागंज पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुल आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील पांडेय, सुरेंद्र, संजय यादव, मीदन, इंद्रासन यादव, तहरुननिशा, बाके यादव और सोनू उर्फ सुनील शामिल हैं, जिनके विरुद्ध लंबे समय से न्यायालय द्वारा वारंट जारी थे। सभी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ