फर्जी मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार, EOW की जांच में खुला बड़ा घोटाला!
अस्तित्वहीन मदरसा चलाने का झांसा, सुहेल अहमद पुलिस की पकड़ में!
संवाददाता -अबुल कैश निज़ामबाद
आजमगढ़। शिक्षा व्यवस्था को पलीता लगाने वाले एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। अस्तित्वहीन मदरसा दिखाकर सरकारी तंत्र को गुमराह करने वाले कथित प्रबंधक को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। ईओडब्ल्यू की विशेष जांच में सामने आए इस मामले में आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजर में था, जिसे शनिवार सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।
राज्य विशेष अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) लखनऊ के निर्देश पर अस्तित्वहीन मदरसा कौमी एकता राज निस्वां, कादिरपुर मिर्जापुर सिकहुला आजमगढ़ के फर्जी संचालन का मामला सामने आया था। इस संबंध में मुकदमा वादी कुंवर ब्रम्ह प्रकाश सिंह, निरीक्षक/जांच अधिकारी, EOW लखनऊ द्वारा की गई जांच के आधार पर मदरसे के कथित प्रबंधक सुहेल अहमद पुत्र स्व. अनवार अहमद निवासी सठियाव, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ के खिलाफ थाना निजामाबाद में मुकदमा किया गया था।
शनिवार को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव मय हमराह टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त सुहेल अहमद को शेरपुर तिराहा से सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
0 टिप्पणियाँ