पुण्यतिथि पर सेवा: स्व. राजबहादुर सिंह की याद में वृद्धजन हुए गर्म कपड़ों से आबाद!
DIG बोले – माता-पिता को छोड़ना निंदनीय, समाजसेवी ने दिया सेवा का संदेश!
संवाददाता -अबुल कैश निज़ामबाद
आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंबरपुर गांव में स्थित वृद्ध आश्रम पर आज आजमगढ़ पुलिस उप महानिरीक्षक सुनिल कुमार सिंह और समाजसेवी हिमांशु सिंह द्वारा वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को ठंड से बचाव के लिए पुरुषों को इनर सेट और महिलाओं को साल वितरण किया। गर्म कपड़े पाकर वृद्धि जनों के चेहरे पर खुशी दिखी पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने कहां की जो बेटा बेटी अपने मां-बाप को वृद्ध आश्रम में वृद्ध मां-बाप को लाकर छोड़ देते हैं! यह काफी निंदनीय है वृद्धा अवस्था में सबसे जरूरी होता है कि वृद्ध के बेटा बेटी उनकी स्वास्थ्य की और उनके देखरेख की व्यवस्था करें एक मां-बाप बस यही चाहते हैं की वृद्धि अवस्था में उनके परिवार के लोग उनके साथ रहे और उनका ख्याल रखें वहां पर उपस्थित समाजसेवी हिमांशु सिंह ने बताया कि आज हमारे पिता स्वर्गीय राजबहादुर सिंह जी ki दूसरी पुण्यतिथि है इस उपलक्ष में हम लोग आज उनकी याद में वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्ध जनों को गर्म कपड़े देकर और उन्हें खाने पीने की सामग्री देकर हमें बड़ा सुकून मिला है और बताया कि हम आज सदर अस्पताल में 300 लोगों को फल वितरण किया और हमारे पिताजी पूर्व प्रधानाध्यापक सुभाष उ0 मा0 वि0 गम्भीरवन सुंभी में 100 बच्चों को खाने पीने की व्यवस्था से लेकर गर्म कपड़े की व्यवस्था और फल वितरण किया गया हमारे पिताजी वह भी एक समाजसेवी और गरीब असहाय लोगों की हमेशा मदद करते थे उनके बताए हुए मार्ग पर हम लोग भी चल रहे हैं और हमेशा यही प्रयास करते हैं कि असहाय गरीब लोगों की मदद की जाए
0 टिप्पणियाँ