आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी ने नगर क्षेत्र में वोटर सूची सुधार अभियान शुरू किया!

बहुजन समाज पार्टी ने आजमगढ़ में वोटर लिस्ट सुधार अभियान शुरू किया, तरुण कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई जिम्मेदारी।

मुख्य मंडल प्रभारी ने कहा – वोटर लिस्ट ठीक करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता, कार्यकर्ता जनता को करेंगे जागरूक।
संवाददाता -धीरज वार्म चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़ : जनपद में बहुजन समाज पार्टी नगर निकाय संगठन के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम रहे, जबकि संचालन चेतई राम जी ने किया।
बैठक में बसपा कार्यकर्ता तरुण कुमार श्रीवास्तव को नगर क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से वोटर सूची सुधार (SIR) की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो उपलब्ध कराते हुए वोटर सूची में नाम जोड़ने का कार्य सुनिश्चित करें।
मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र गौतम ने कहा, “वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण कार्य वोटर लिस्ट को सही करना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आगे आकर जनता को जागरूक करना होगा और अधिक से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने होंगे।”
बैठक में मुख्य रूप से ओमकार शास्त्री, विनोद चौहान, रामजन्म मौर्य, अरुण सिंह, अनवर आजमी, मनोज यादव, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, रंजीत चौहान, तिलकधारी, संजीव कुमार गौतम, मोहम्मद कैश खान, अमित और सतपाल सहित नगर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ