आज़मगढ़ में शुरू हुआ सबसे सस्ता व अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर!
अब किडनी मरीजों को लखनऊ–बनारस नहीं जाना पड़ेगा!
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़ : हाफीज़पुर स्थित नेशनल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में रविवार को सबसे सस्ता और अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद दानिश व डॉ. आसिफ अलाउद्दीन ने किया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यहाँ नवीनतम तकनीक की हाई-टेक मशीनों के साथ 24×7 विशेषज्ञ चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध रहेगी और डायलिसिस सुविधा तीन शिफ्टों—सुबह 6 से 10, 10 से 2 तथा 2 से शाम 6 बजे तक—चलेगी। किडनी मरीजों के लिए इमरजेंसी डायलिसिस, फिस्टुला, जुगुलर व परमारकैत बनाने की सुविधा भी यहीं उपलब्ध है। डॉ. दानिश ने बताया कि अब मरीजों को लखनऊ या बनारस नहीं जाना पड़ेगा और आईसीयू सपोर्ट होने से हर जटिल स्थिति में तुरंत उपचार संभव हो सकेगा, जिससे यह यूनिट आज़मगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
0 टिप्पणियाँ