आजमगढ़ : समउधी में सीसी रोड मिट्टी पर डाले जाने की शिकायत, ईओ ने किया सख्त निरीक्षण!


सीसी रोड निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर ईओ का औचक निरीक्षण! 
मानक उल्लंघन मिला तो ठेकेदार पर होगी सख्त कार्रवाई, ईओ की चेतावनी! 
संवाददाता – धीरज वार्म चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : मुबारकपुर नगर पालिका के समउधी वार्ड में बन रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में कथित अनियमितताओं की शिकायत सामने आने के बाद ईओ विनय कुमार मिश्र ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि निर्माण कार्य में सड़क की बेस तैयारी किए बिना ही सीधे मिट्टी पर सीमेंट-कंक्रीट डाल दिया गया है, जो न सिर्फ निर्माण मानकों का उल्लंघन है बल्कि सड़क की आयु और मजबूती पर भी गंभीर असर डाल सकता है। निरीक्षण के दौरान ईओ ने सड़क की मोटाई, लेवलिंग, सॉलिड बेस और प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की मिनटों तक जांच की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार और जेई से पूरी प्रक्रिया का विवरण मांगा तथा स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मानक के विरुद्ध बने हिस्से को पुनः बनवाया जाएगा। ईओ मिश्र ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी निर्माण में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर वार्ड सभासद, ठेकेदार और जेई मौजूद रहे और अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर कई निर्देश जारी करते हुए आगे के कार्य को मानकों के अनुरूप करने पर जोर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ