आजमगढ़ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, दर्जनों जोड़ों ने रचाई शादी!

जहानागंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में दर्जनों जोड़ों ने वैदिक रीति से शादी की। अधिकारियों ने पहुंचकर सभी नवविवाहितों को शुभकामनाएं दीं।
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आज़मगढ़ : जनपद के विकास खंड परिसर जहानागंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा भव्य मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में दर्जनों जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और परंपरागत रीति-रिवाज़ों के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्रुव सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी सहायक साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य सामाजिक समरसता बढ़ाना और बेटियों के विवाह की चिंता कम करना है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, अरविन्द जायसवाल, रमेश कन्नौजिया, राकेश कुमार सिंह और वेतन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को निर्धारित आर्थिक सहायता, उपहार सामग्री और विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ