ब्रेकिंग न्यूज़ : हर्ष फायरिंग में युवती की मौत, पुलिस ने दर्ज किए 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले!

मेरठ में शादी की बारात में हर्ष फायरिंग ने ली एक और जान। 
ब्यूरो प्रमुख -योगेश कुमार
मेरठ : जनपद में बरात की चढ़त देख रही युवती को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में करीब 25 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के समय युवती छत से बारात देख रही थीश्याम नगर 20 फुटा रोड निवासी अक्सा के भाई अब्दुल समद ने बताया कि सोमवार रात कॉलोनी के हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की शादी थी। उसकी बारात कॉलोनी से फफूंडा गांव जानी थी। रात करीब 11 बजे चढ़त के दौरान बरात में शामिल लोगों ने जमकर फायरिंग की।
जिसमें लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर 20 फुटा रोड पर किराना दुकानदार अरशद की बेटी अक्सा (20) की पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में मातम पसर गया। उसने इसी वर्ष इंटर पास किया था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बारात में फायरिंग करने वाले बाकी लोग मौके से भाग गए।श्याम नगर 20 फुटा रोड निवासी अक्सा के भाई अब्दुल समद ने बताया कि बारात में शामिल लोगों ने जमकर फायरिंग की। उनकी बहन दादा यासीन के मकान की छत पर खड़ी बारात देख रही थी। हर्ष फायरिंग के दौरान ही उनकी बहन अक्सा के पेट में गोली आकर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपने एक साथी के साथ बहन को बाइक पर लेकर तुरंत बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मृतका के पिता अरशद की तरफ से दूल्हे सुहेल, उसेक भाई साकिब और पिता हाजी शाहनवाज को नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ