आजमगढ़ : डीएवी इंटर कॉलेज में शताब्दी वर्ष पर खेल-कूद, विज्ञान व कला प्रदर्शनी का शानदार आयोजन!

कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की, जबकि शिक्षकों के सफल संयोजन के बीच अंत में आनन्द कुमार श्रीवास्तव व सुशील कुमार ने सभी अभिभावकों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़ : डीएवी इंटर कॉलेज में शताब्दी वर्ष के अवसर पर वार्षिक खेल-कूद, विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में लगे प्रदर्शनी स्टॉलों पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के आधुनिक प्रयोग, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, कृषि नवाचार, कला एवं क्राफ्ट जैसे विविध विषयों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शारीरिक विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया और अलग-अलग इवेंट्स में अपनी योग्यता का परिचय दिया। अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए इसे शताब्दी वर्ष का ऐतिहासिक और सराहनीय आयोजन बताया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रभावी रूप से संपन्न किया गया।अंत में आनंद कुमार श्रीवास्तव और सुशील कुमार ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ