घेराबंदी में पकड़े गए तीनों आरोपी, अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक और आला-कत्ल बरामद!
आजमगढ़। थाना पवई पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के मुकदमे में वांछित एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने सकुशल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, काली पल्सर मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त तीन डंडे बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र की टीम रात में कस्बा पवई क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम ओरिल–केवटाना में नरेन्द्र बिन्द की हत्या करने वाले तीनों आरोपी काली पल्सर बाइक से सुम्हाडीह मार्ग की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने रसूलाबाद मोड़ पर घेराबंदी कर कार्रवाई की। कुछ देर बाद तीन संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायर किया, जिस पर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में नीरज के दाहिने पैर में गोली लगी।
पुलिस ने घायल नीरज पुत्र कमलेश (निवासी ओरिल केवटाना), शिवशंकर उर्फ शंकर पुत्र रामआशीष (निवासी पिलकिच्छा, जौनपुर) और सूरज उर्फ मंटू पुत्र रामटहल (निवासी ओरिल केवटाना) को गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी पवई भेजा गया।
पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश में 13 नवम्बर की सुबह करीब 4:30 बजे उन्होंने नरेन्द्र बिंद को खेत के पास चकरोड पर रोककर डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडे बरामद कर लिए गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 312/25 (धारा 109(1) BNS एवं 3/25/27 A. Act) तथा पूर्व दर्ज केस 310/25 (धारा 103(1)/3(5) BNS) में विधिक कार्रवाई की है।
0 टिप्पणियाँ