नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मेहनाजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई!


नाबालिग युवती को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, मेहनाजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई!

मुखबिर सूचना पर डुहरू पुलिया से युवक दबोचा गया, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज! 
आजमगढ़। थाना मेहनाजपुर पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,  06 नवंबर को ग्राम सरवनपुर (सादीपुर) निवासी सुहैल अली पुत्र जब्बार ने एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने 10 नवंबर को थाना मेहनाजपुर में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 112/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस एवं विवेचना के दौरान धारा 351(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज सुबह करीब 07:50 बजे उ0नि0 दीपक कुमार और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर डुहरू पुलिया के पास से आरोपी सुहैल अली (उम्र लगभग 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुहैल अली पुत्र जब्बार, निवासी ग्राम सरवनपुर (सादीपुर), थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़! गिरफ्तारी करने वाली टीम उ0नि0 दीपक कुमार
 हे0का0 बाबूलाल राजभर, थाना मेहनाजपुर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ