आजमगढ़ में स्वच्छता अभियान, संचारी रोगों पर कड़ी निगरानी!

ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान तेज, ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी! 
आजमगढ़ : जनपद के विकासखंड पलानी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज श्रीवास्तव के आदेश पर सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य शुरू हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत इकरामपुर के धार्मिक स्थल बरम बाबा पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें घास की कटाई, नाली की सफाई, कचरा हटाना और दवा का छिड़काव किया गया। ग्राम प्रधान की देखरेख में ग्रामीण सफाई कर्मचारी और स्थानीय लोग मिलकर अभियान को सफल बनाने में जुटे रहे।  
अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक करना है कि वे अपने घर और आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि डेंगू और मलेरिया जैसे संचारी रोगों से बचाव किया जा सके। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हाट-बाज़ार, टोला और मोहल्लों में जगह-जगह सफाई की जा रही है। इस मौके पर गुलाब चौरसिया, अभय चौहान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं।  
यह अभियान प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयास का उदाहरण है, जो न केवल वातावरण को स्वच्छ बना रहा है बल्कि बीमारियों के खतरे को भी कम कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ