दहेज हत्या का झूठा मामला बेनकाब, ‘मृत घोषित’ विवाहिता प्रेमी के साथ ग्वालियर से बरामद!

गाजीपुर में दहेज हत्या का झूठा मामला बेनकाब, पुलिस ने ‘मृत घोषित’ विवाहिता को प्रेमी संग ग्वालियर से जिंदा पकड़ा! 
प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर मजे से रह रही थी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर लगा था दहेज हत्या और शव गायब करने का आरोप!
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने उस विवाहिता को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जिंदा बरामद किया है, जिसे पहले दहेज हत्या की मृतका बताया गया था। दरअसल, विवाहिता अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर आराम से रह रही थी, जबकि उसके ससुराल पक्ष के छह लोगों पर दहेज हत्या और शव गायब करने का गंभीर मुकदमा दर्ज था। पुलिस की जांच में जब सच्चाई सामने आई तो पूरा मामला झूठा निकला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विवाहिता को ग्वालियर से लाकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि उसने ससुराल वालों को फंसाने के लिए झूठी कहानी रची थी। अब पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ