मंडलीय अस्पताल में अपराजिता संस्था के रक्तदान शिविर ने शहर में सेवा और संवेदना का वातावरण बनाया, सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान।
नन्हे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी, संस्थान ने दाताओं को सम्मानित कर दिया मानवता का संदेश।
संवाददाता – धीरज वर्मा, चौक आजमगढ़
आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार, 9 नवम्बर 2025 को अपराजिता संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान ने शहर में सेवा और संवेदना का माहौल बना दिया। रक्तदान की शुरुआत पाँच नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई, जिससे उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे। यह अभियान सुबह 9 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। रक्तदान के लिए युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक की उत्साही भागीदारी देखने को मिली।
अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मौसम बदलने के दौरान एनीमिया के मरीजों की संख्या बढ़ने से रक्त की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में यह शिविर कई जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा। सभी दाताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित रूप से रक्त एकत्र किया गया। संस्था की ओर से दानदाताओं को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया! अपराजिता संस्था ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाना और मानवता की भावना को मजबूत करना है। संस्था ने आगे भी ऐसे जनसेवी कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया। यह शिविर न केवल एक आयोजन रहा, बल्कि मानवता, एकता और करुणा का सशक्त प्रतीक बन गया।
0 टिप्पणियाँ