प्रेम प्रसंग से जुड़ा गोलीकांड, युवक ने छात्रा को मारी गोली फिर खुद को भी!

यूनिवर्सिटी गेट के पास प्रेम संबंध को लेकर हुए विवाद में युवक ने एमबीए की छात्रा को सीने में गोली मार दी।

गोली मारने के बाद युवक ने खुद की कनपटी पर गोली चला ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 
झांसी : जनपद में रविवार दोपहर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गेट के पास प्रेम प्रसंग के विवाद में हुई गोलीकांड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ललितपुर निवासी मनीष साहू ने सड़क पर कहासुनी के दौरान एमबीए की छात्रा कृतिका चौबे को सीने में गोली मार दी और फिर खुद की कनपटी पर गोली चला ली।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां मनीष की मौत हो गई, जबकि छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा और दो खोखे बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लव अफेयर से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है और मामले की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ