मुजफ्फरनगरः छात्र उज्ज्वल राणा की सफदरजंग में मौत, कोहराम मचा, जांच के आदेश जारी!

संवाददाता-योगेश कुमार 
 बुढ़ाना। डीएवी डिग्री कॉलेज में फीस बकाया को लेकर कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह करने वाले बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल राणा (20) की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे उज्ज्वल दो दिन से वेंटिलेटर पर जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे थे। रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दियाउज्ज्वल की मौत की खबर मिलते ही बुढ़ाना कस्बे के योगपुरा रोड स्थित घर और उनके पैतृक गांव बागपत के भड़ल में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रो-रोकर बेसुध हो गए और शव लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। कस्बा चौकी इंचार्ज संदीप चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई है।इससे पहले उज्ज्वल राणा ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अपना बयान दिया था, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। गंभीर जलन के बावजूद दर्द से तड़पते हुए उज्ज्वल ने अपनी स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम बताए। वीडियो में उन्होंने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें प्रताड़ित किया गया। उज्ज्वल ने अपने बयान में डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप, एसआई नंदकिशोर, चार कांस्टेबल, कॉलेज क्लर्क और कॉलेज मैनेजर अरविंद गर्ग को अपनी इस दर्दनाक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाने के सब-इंस्पेक्टर नंदकिशोर, सिपाही विनीत और सिपाही ज्ञानवीर को लाइन हाजिर कर दिया।उज्ज्वल राणा की मौत ने क्षेत्र में गहरी संवेदना और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। लोग कॉलेज प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ