अनवरगंज में ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर से मचा हाहाकार, दो की मौत, दो गंभीर!

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज बाजार में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सवारियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
आजमगढ़: जिले के अनवरगंज बाजार में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में धरशन गांव की 17 वर्षीय अनुष्का और अखईपुर निवासी 30 वर्षीय राजू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरसती देवी और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ