संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर खंदारी में मचा हंगामा, पुलिस प्रशासन पर भड़के समाजिक संगठन!
राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन, सपा, बसपा और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने पहुंचकर जताया विरोध, कोर्ट नोटिस चस्पा करने पर रोष!
आगरा : जनपद के बापू नगर खंदारी में धोबी समाज की बगीची के बाहर स्थित मैदान में लगी संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पुलिस प्रशासन द्वारा हटाने के लिए कोर्ट का नोटिस चस्पा करने का मामला तूल पकड़ गया है। नोटिस की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने प्रशासन की कार्रवाई का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा समाज की आस्था का प्रतीक है, इसे हटाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
0 टिप्पणियाँ