दतिया में बवाल: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के विरोध में पथराव, दो घायल!

दतिया में धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के विरोध में बवाल, जुलूस के दौरान पथराव से दो लोग घायल!

इंदरगढ़ में विरोध और समर्थकों के बीच भिड़ंत, पुलिस ने पहुंचकर हालात किए काबू में!
दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ में उस समय तनाव फैल गया जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के विरोध में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान विरोधियों और समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान पुतला जलाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद जमकर पथराव हुआ।
इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ