गंधुवई बड़नपुर गांव में दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत, पुलिस समझाने पहुँची तो भीड़ ने कर दिया हमला!
18 नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, ग्रामीणों में दहशत – घर छोड़कर भागे दर्जनों परिवार!
संवाददाता -अबुल कैश
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई बड़नपुर (नट बस्ती) गांव में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते पथराव और हिंसा में बदल गया। हालात बेकाबू हुए तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। पत्थरबाजी में उपनिरीक्षक परमात्मा यादव सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रव करीब दो घंटे तक चलता रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और ग्रामीण घर-बार छोड़कर भागने लगे।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, उपनिरीक्षक परमात्मा यादव अपनी टीम के साथ नंदनगर बाजार में चेकिंग कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि गंधुवई बड़नपुर गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा चल रहा है। मौके पर पहुंचते ही पुलिस पर ईंट-पत्थरों की बरसात शुरू हो गई। उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों को निशाना बनाया और गालियां देते हुए हमला जारी रखा।
घटना के दौरान सड़क पूरी तरह जाम रही और ग्रामीण भय से घरों में छिप गए। थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया।
पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को नामजद करते हुए 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में असलम पुत्र राजेश शेख, गोलू पुत्र राजेश शेख, आतिल पुत्र अब्बास, नौशाद पुत्र खलील, महबूब पुत्र स्व. मुख्तार समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों — अनवर पुत्र हनीफ, रहमान पुत्र दुद्धु, मिस्टर पुत्र जब्बार, साधू पुत्र सकूर और टिल्लू पुत्र दुद्धु — को फरिहा रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और माहौल को सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और किसी भी उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ