राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर आजमगढ़ में संगोष्ठी का आयोजन, जीवनशैली में सुधार और नियमित जांच पर दिया गया बल!
मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ में शीघ्र स्थापित होगी डे-केयर कैंसर यूनिट — सीएमओ
9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु लगेगी वैक्सीन
संवाददाता – धीरज वर्मा, चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर आजमगढ़ के कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में आयोजित संगोष्ठी में सीएमओ डॉ. एन. आर. वर्मा ने कहा कि जन-जागरूकता ही कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने बताया कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।
सीएमओ ने कहा कि तंबाकू, गुटखा और सिगरेट का सेवन मुख और फेफड़ों के कैंसर का प्रमुख कारण है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ में शीघ्र ही डे-केयर कैंसर यूनिट स्थापित करने जा रही है, जिससे कैंसर संबंधी कई जांचें यहीं की जा सकेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
एडिशनल सीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय ने कहा कि 90 प्रतिशत कैंसर अस्वस्थ जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण होते हैं। महिलाओं से उन्होंने अपील की कि यदि शरीर में किसी भी प्रकार की गांठ महसूस हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
कार्यक्रम में एनसीडी नोडल एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. आलेन्द कुमार, डॉ. नवनीत गुप्ता, डॉ. अलका सिंह, डॉ. राजकुमार राय, डॉ. देवेश दुबे, संत प्रसाद अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल, राहुल मिश्रा, सीताराम पांडेय, और बद्री प्रसाद सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रचार-प्रसार मनीष तिवारी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ