हेलमेट, लाइसेंस और परमिट की हुई सघन जांच, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई!
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़। नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाते हुए उत्तर प्रदेश आरटीओ विभाग द्वारा पूरे जनपद में सड़क सुरक्षा और जन-जागरूकता के लिए बृहद अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है।
अभियान के तहत यातायात पुलिस और आरटीओ टीम ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान लोगों के लाइसेंस, परमिट और वाहन पंजीकरण दस्तावेजों की पड़ताल की गई। साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की गई।
आरटीओ अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता एक्सीडेंट डेथ रेट को कम करना और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा, “हम न केवल जागरूकता फैला रहे हैं, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रहे हैं। कई लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।”
अतुल कुमार ने यह भी बताया कि दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिकों को शासन की योजनाओं के तहत पुरस्कृत किया जाएगा, ताकि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहन मिल सके।
इस दौरान अभियान में यातायात निरीक्षक संजय कुमार पाल सहित पुलिस और परिवहन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह अभियान पूरे नवंबर माह तक जारी रहेगा, जिसमें सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों और जन-जागरूकता पर विशेष जोर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ