“वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे — आजमगढ़ में हरिऔध कला केंद्र पर देखा गया कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक पूरे प्रदेश में चार चरणों में मनाया जाएगा “वंदे मातरम्” का वर्ष!

कार्यक्रम में अधिकारियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प!
संवाददाता --धीरज वार्म चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में भव्य आयोजन किए गए। वर्ष 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित इस अमर गीत के सम्मान में आयोजित सामूहिक गायन एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दोनों स्थानों पर “वंदे मातरम्” के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन करने के बाद माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगीत के महत्व पर संबोधन दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हरिऔध कला केंद्र, आजमगढ़ में देखा गया, जहाँ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने “वंदे मातरम्” पर आधारित लघु फिल्म भी देखी और स्वदेशी का संकल्प लिया।
शासन के निर्देशानुसार “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने का समारोह 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा —
1️⃣ प्रथम चरण: 07 से 14 नवम्बर 2025
2️⃣ द्वितीय चरण: 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के साथ)
3️⃣ तृतीय चरण: 07 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ)
4️⃣ चतुर्थ चरण: 01 से 07 नवम्बर 2026 (समापन समारोह)
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, कम्पोजिट विद्यालय एलवल, जू.हा. स्कूल जाफरपुर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम राष्ट्रभावना, स्वदेशी और एकता का सशक्त संदेश देने वाला रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ