सड़क पर साइड न देने के विवाद में स्कॉर्पियो सवारों की बेरहमी से पिटाई, पुलिस बनी रही मूकदर्शक!
दरोगा की टोपी वाली कार से हमला, राहगीर घायल, आरोपी फरार!
ब्यूरो प्रमुख - योगेश कुमार
मेरठ: जनपद के कंकरखेड़ा क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10 बजे खिरवा चौराहे पर सड़क पर साइड न देने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो कार सवारों के बीच हुई इस कहासुनी के बाद कुछ दबंगों ने एक स्कॉर्पियो कार में बैठे यात्रियों के साथ बेरहमी से मारपीट की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दीसबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने हुई। दबंगों ने स्कॉर्पियो सवारों की पिटाई की और उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने एक राहगीर की स्कूटी पर भी कार चढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गया। जब पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनसे भी अभद्रता और धक्का-मुक्की की। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं कियाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट करने वाले एक आरोपी की कार पर 'पुलिस' लिखा हुआ था और उसमें एक दरोगा की टोपी भी रखी हुई थी। इस घटना के कारण चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर नोट कर उनका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। कंकरखेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी और जल्द ही उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ