रात में बुलाकर की गई किसान राहुल की हत्या, जंगल में मिला खून से लथपथ शव!
तीन खोखे बरामद, पुलिस ने घटनास्थल सील कर हत्यारों की तलाश तेज की!
ब्यूरो प्रमुख - योगेश कुमार
मेरठ: जनपद के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में 28 वर्षीय किसान राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राहुल शनिवार रात करीब 8 बजे किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला था और देर रात तक नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी।रविवार सुबह उसका खून से लथपथ शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि राहुल के सीने में गोली लगी थी और शव के पास से तीन खोखे बरामद हुए हैं। राहुल अपने पिता टेकचंद का इकलौता बेटा था और उसके तीन छोटे बेटे हैंएसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि राहुल को किसी ने रात में घर से बुलाया था। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया गया है!
0 टिप्पणियाँ