आज़मगढ़ में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक सम्पन्न!

 संगठन को पुनर्जीवित कर आगे बढ़ाने का संकल्प ! 
आपसी एकता से दुर्गम कार्य भी संभव: डॉ. रामजन्म दूबे
संवाददाता -राकेश गौतम 
आज़मगढ़ : एस.के.पी. इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य परिषद की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें जिले भर के प्रमुख प्रधानाचार्यों ने भाग लिया और संगठन की मजबूती, सहयोग, एकता तथा कार्यकारिणी विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर चर्चा की; जिला संरक्षक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने संगठन को पुनर्जीवित करने की बात कहते हुए सभी से इसे आगे बढ़ाने का आह्वान किया, जिला मंत्री सूर्यप्रकाश यादव ने प्रधानाचार्यों के बीच आर्थिक और मानसिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया, मीडिया प्रभारी डॉ. रामजन्म दूबे ने कहा कि आपसी एकता से दुर्गम कार्य भी सरल हो जाते हैं और जब भी जरूरत हो, सभी को एकत्रित होकर समाधान निकालना चाहिए, वहीं दिनेश कुमार सिंह ने जिला कार्यकारिणी के विस्तार की मांग की, सर्वेश्वर पाण्डेय ने संगठन की शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि हम सबल रहेंगे तो कोई हमारा अनिष्ट नहीं कर सकता, रामाशीष ने तन-मन से जुड़ने की बात कही और जालन्धर कुमार ने हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया।अंत में जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सभी प्रधानाचार्य गण का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की, जिसमें डॉ. सत्यप्रकाश मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, अवनीश कुमार यादव, दिनेश प्रताप सिंह, विंध्यवासिनी पाठक, राजीव रंजन गोयल, सतीशचंद्र श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह यादव, शिव कुमार विश्वकर्मा, डॉ. राजीव कुमार अस्थाना, लालता प्रसाद सिंह, रामाशीष कन्नौजिया, शिवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रणजीत सिंह, रामनकुल, सूर्य प्रकाश यादव, डॉ. राम जनम दूबे, डॉ. देवेंद्रनाथ पाण्डेय समेत जिले के तमाम गणमान्य प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ