ट्रैक्टर में मिट्टी भरने का पैसा मांगना पड़ा भारी, दबंग ने की बेरहमी से पिटाई!
इलाज के दौरान दलित युवक ने तोड़ा दम, पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार!
उत्तर प्रदेश : अमेठी जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक दलित युवक ने ट्रैक्टर में मिट्टी भरने के पैसे की मांग की तो गांव के ही दबंग शुभम सिंह ने उसे बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की और मामले को दबाने का प्रयास किया। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए न्याय की मांग की है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ