ब्रेकिंग न्यूज़ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नैनीताल आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी, SSP ने जारी किया रेड अलर्ट!

राष्ट्रपति मुर्मु के दौरे से पहले नैनीताल में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम! 
 करासर 2: 273 होटलों की जांच, 120 लोगों पर कार्रवाई, रेड अलर्ट जारी! 
नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 3 और 4 नवंबर को प्रस्तावित नैनीताल भ्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र 273 होटलों और 234 बाहरी व्यक्तियों की सघन चेकिंग की है। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए 120 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे तक यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और होटल संचालकों को बाहरी मेहमानों की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ