नशे में धुत युवकों ने की जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग, ढाबा संचालक ने पकड़ा, चार गिरफ्तार!

 
युवकों ने ढाबा संचालक को धमकाते हुए कहा, "यहाँ से चले जाओ, नहीं तो तुम्हारा ढाबा नहीं चलने देंगे।"
 ब्यूरो प्रमुख - योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे (हरिद्वार-मेरठ मार्ग) पर स्थित एक ढाबे पर शुक्रवार देर रात हुई एक घटना में, ढाबा संचालक की सूझबूझ और बहादुरी से एक गंभीर आपराधिक कृत्य को रोका गया। नशे में धुत होकर जन्मदिन मना रहे चार युवकों ने ढाबे के पास हवाई फायरिंग की, जिसके बाद ढाबा मालिक और कर्मचारियों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दियाघटना हरिद्वार-मेरठ मार्ग पर स्थित निखिल शर्मा (निवासी आखलौर) के शिवा ढाबा पर हुई। देर रात चार युवक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। खाना खाने के बाद, वे ढाबे से सटे खाली प्लॉट की तरफ गए। ढाबा संचालक निखिल शर्मा ने बताया कि खाली प्लॉट में पहुंचते ही, उत्कर्ष कौशिक नामक युवक ने अपने साथियों के कहने पर नीले बैग से तमंचा निकाला और दो फायर हवा में कर दिएगोली चलने की आवाज़ सुनते ही ढाबा संचालक निखिल शर्मा अपने कर्मचारियों अजय, प्रकाश चौधरी, रूपकिशोर और गुड्डू के साथ मौके पर पहुंचे और चारों युवकों को घेर लिया।
युवकों ने ढाबा संचालक को धमकाते हुए कहा, "यहाँ से चले जाओ, नहीं तो तुम्हारा ढाबा नहीं चलने देंगे।" इसके बावजूद, ढाबा संचालक और उनके कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारी और चारों युवकों को दबोच लिया। फायरिंग करने वाले उत्कर्ष कौशिक ने इस दौरान तमंचा वापस बैग में रख लिया था।सूचना मिलते ही, नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नीले बैग में रखा गया तमंचा बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:

उत्कर्ष कौशिक (फायरिंग करने वाला) - निवासी वसुधरा, थाना नई मंडी।

सार्थक त्यागी - निवासी जाट कालोनी, थाना सिविल लाइंस।

तुषार - निवासी अवध विहार, थाना नई मंडी।

श्रेय त्यागी - निवासी खाईखेड़ी, थाना पुरकाजी।

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवकों ने जन्मदिन के मौके पर हर्ष फायरिंग की थी। पुलिस अब यह पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है कि अवैध तमंचा उनके पास कहाँ से आया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ